नीमच

बाबा छतूराम की पुण्यतिथि पर भजन संध्या देर रात तक खुब जमी महाशिवरात्रि पर निःशुल्क जनेऊ संस्कार सम्पन्न,भागेश्वर आश्रम मंदिर पर उमड़ा आस्था का जन सागर !

एनपीटी नीमच मध्य प्रदेश ब्यूरो

नीमच 26 फरवरी भागेश्वर आश्रम महादेव आश्रम समिति एवं संत श्री बाबा सतगुरु बाबा छत्तुराम जी सेवा समिति नीमच के तत्वावधान में सिंधी समाज के गौरव संत बाबा श्री छत्तु राम जी का 34वां पुण्यतिथि समारोह महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह 10बजे निःशुल्क जनेऊ संस्कार कार्यक्रम सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला में 25 फरवरी मंगलवार रात को श्री भागेश्वर महादेव आश्रम पर श्री अखंड पाठ साहब के शुभारंभ से हुआ इस अवसर पर फुलों से श्रृंगार किया गया आरती और पूजा पाठ के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष गुरमुख दास दादवानी, सचिव मनोहर मोटवानी, शैलेंद्र तोलानी, भगवान दास भाग्यवानी, रमेश अंदानी, सुरेश आहूजा ,दिलिप लालवानी ,परमानंद पारवानी,पुज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ईश्वर आहूजा, पूर्व अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे कार्यक्रम की पावन श्रृंखला मेंभजन कीर्तन का आयोजन पीसी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया इसके साथ ही 26 फरवरी बुधवार को रात्रि 9बजे भव्य संगीत सुधा इंदौर के भजन सम्राट साध गुरमुख दास नेअपने कर्णप्रिय मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसमें झूलेलाल झूलेलाल आयो लाल बाबा की बरसी ए साइ साइ हाजरा हजूर रहो… सेवा कमाई सारी रात जागी राम तो मुंजा साईं गौ ब्राह्मण की रक्षा हिंदू धर्म की जय हो.. सर्वधर्म शांति रहे सर्वे भवंतु सुखिन: की पालना हो.. पुत्र पीर… गुरु भक्ति के रहते दुनिया में जहर भी अमृत बन जाता है जहां के साईं कयो मालामाल बाबा.. चरम जय बाबा पीरु राम बेला तो बेला बाबा मिला तो मिला बाबा छतुराम गुरु मेला… गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागूं पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय … सिंधी भाषा के भजन प्रस्तुत किये तो श्रद्धालु झूम कर भक्ति में नृत्य करने को मजबूर हो गए थे।कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 26 फरवरी को सुबह 10 बजे समाज के 7 बच्चों को
जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ के श्रीमती ललिता बाल्दी , वीणा साहू एवं सहयोगी दिनेश परवानी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण से करवाया , जिसमें सभी जनेऊ संस्कार धारण करने वाले बच्चों हर्षित राजेश जोतवानी, देवांश राजेश जोतवानी ,अक्षत मुकेश वालेचा ,विनय शैलेंद्र वालेचा ,शिवम शैलेंद्र वालेचा, विपुल प्रदीप करमचंदानी
को परमार्थ के लिए भिक्षा मांगने का संकल्प एवं स्वयं के लिए कठिन परिश्रम कर ही कमाने का संकल्प दिलाया गया। माता-पिता से भिक्षा ग्रहण करने का संस्कार भी ग्रहण किया। इस अवसर पर किया गया जिसमें घी और हवन सामग्री की वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विभिन्न आहुतियां दी गई। तथा गुरु पूजन कर गुरु बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।इसअवसर पर भागेश्वर आश्रम गुरुद्वारा मंदिर में भी भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भागेश्वर महादेव की प्रतिमा पर पवित्र दूग्ध बिल्व पत्र फूल फल जल आदि चढ़ाकर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की गई।इस अवसर पर भजन गायक कलाकारों द्वारा शिव शंकर गुरु मेरी पूजा गुरु मेरा शिव शंकर भोले बाबा एवं बाबा छतूराम के जयकारे लगाए गए। कार्यक्रम में
12.15बजेभोग साहब,1.30बजे लंगर प्रसादी, तथा रात्रि 9बजे भजन कीर्तन पल्लवअरदास व भोले शंकर महादेव की स्वचलित मनमोहक झांकियां आकर्षक विद्युत साज सज्जा सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button