एसडीपीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर पाकुड़ इकाई ने जताया विरोध

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की गिरफ्तारी के खिलाफ एसडीपीआई के पाकुड़ इकाई के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शनकारियों ने फैजी की गिरफ्तारी को राजनीति षड्यंत्र बताया और कहा कि यह पार्टी को कमजोर करने की कोशिश है। वही जुलूस में शामिल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मो. हंजेला शेख ने बताया कि एमके फैजी की गिरफ्तारी केन्द्र की बीजेपी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति है और एसडीपीआई की आवाज को दबाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास सफल नहीं होगा। वही प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने मांग करते हुए कहा कि फैजी को बिना शर्त रिहा किया जाए, अन्यथा आन्दोलन और तेज होगा। विरोध प्रदर्शन में पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, उपाध्यक्ष ओबैदुर रहमान, जिला सचिव मो. इस्माइल और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।