वॉलीबॉल खिलाड़ी को नेता प्रतिपक्ष ने किया सम्मानित

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो
बिहार/औरंगाबाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने औरंगाबाद की वॉलीबॉल खिलाड़ी खुशी कुमारी को सम्मानित किया हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व बिहार विधान परिषद सदस्य राबड़ी देवी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने वॉलीबॉल खिलाड़ी खुशी कुमारी को सम्मानित किया तथा उत्साह वर्धन किया और बधाई दी। विदित हो कि 35 वर्षों के बाद औरंगाबाद के गंगटी गांव निवासी स्व. संतोष सिंह की पुत्री खुशी कुमारी बिहार से वॉलीबॉल में चयनित पहली खिलाड़ी है। इस अवसर पर औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, विधायक भीम सिंह यादव, ऋषि कुमार, मो. नेहालुद्दीन, विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन सिंह, प्रदेश महासचिव कालेश्वर प्रसाद यादव, सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, युसूफ आजाद अंसारी, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, जिला पार्षद अनिल यादव, शंकर कुमार यादव , सत्येंद्र यादव, छात्र राजद जिला प्रभारी चंदन कुमार, संजय यादव, मकबूल आलम, शहजाद शहजादा शाही, मुरारी सोनी ने तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।