बरेली

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएमएस फ्रैंडशिप कप सीजन 3 का शानदार समापन 

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। आइएमए बरेली को सात विकेट से हरा कर एसआरएमएस किंग्स ने फ्रैंडशिप कप जीत लिया। अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में एसआरएमएस किंग्स ने फ्रैंडशिप कप हासिल किया। फाइनल मैच जीतने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एसआरएमएस किंग्स के कप्तान आदित्य मूर्ति को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 छक्कों की मदद से 14 गेंदों पर 33 रन बनाने के साथ एक विकेट लिया और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। टूर्नामेंट के 6 मैचों में एक शतक के साथ 207 रन बनाने के लिए आइएमए बरेली के डा. अनिल गंगवार को मैन ऑफ सीरीज चुना गया। 193 रन बनाने वाले आईडीए के डा. सलिल बलदेव बेस्ट बैट्समैन और 10 विकेट लेने वाले एसआरएमएस किंग्स के सुधांशु सक्सेना बेस्ट बॉलर बने। टूर्नामेंट के पांच मैचों में बेहतर फील्डिंग कर 5 कैच लेने वाले एसआरएमएस किंग्स के डा. महेश त्रिपाठी बेस्ट फील्डर चुने गए। आइडीए बरेली की टीम को दिया गया फेयर प्ले अवार्ड दिया गया। 

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एसआरएमएस फ्रैंडशिप कप सीजन 3 का फाइनल मुकाबला हुआ। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button