खैरथल
युथ कांग्रेस से मुखर होने का आह्वान किया

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल : महावर भवन में यूथ कांग्रेस की जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। इसमें युवाओं को संगठित कर आगे लाने पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी मनीष चौधरी थे, जबकि अध्यक्षता जयपुर संभाग प्रभारी आशीष बैरवा ने की।
जिला कार्य कारिणी की बैठक मे जिलाध्यक्ष पवन खटाना विक्की चौधरी,नेता प्रतिपक्ष, नगरपरिषद खैरथल ने युवाओ और महिलाओ को नगर पालिका, पंचायतो मे अधिक महत्व देने और टिकट देने की मांग की .वरिष्ठ नेता गिरीश डाटा डाटा बलराम यादव ने युवाओं से संगठित होकर जनता के हकों की लड़ाई में आगे रहने का आव्हान किया इस मौके पर भरत तोमर ,फतह मोहम्मद,अनुप यादव तैय्यब खां ओमवीर सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे