पाकुड़
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी से किया मुलाकात, की चर्चा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक ने पाकुड़ उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया से मुलाकात कर विभिन्न विकास कार्योंजनाओं की विशेष रूप से चर्चाएं की। डीडीसी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ अन्य कई अहम बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चाएं की। प्रतिनिधिमंडल ने पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्र में विकास की अवयवों को डीडीसी के समक्ष पेश किया। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि साझा किये गये उल्लेखनीय विकास कार्यों को यथाशीघ्र धरातल पर वास्तविक स्वरूप चरितार्थ करने हेतु आवश्यक कारवाई की जायेगी। मौके पर कांग्रेस के पाकुड़ जिलाध्यक्ष असद हुसैन एवं सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इसलाम मौजूद थे।