मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 6 बदमाश घायल,लूटपाट और डकैती घटनाओं में थे वांटेड

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम ने बीती रात मुठभेड़ की, जब उन्हें वांछित बदमाशों के बारे में जानकारी मिली। यह बदमाश लूटपाट और डकैती की वारदातों में शामिल थे और पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ तब हुई जब बदमाशों और पुलिस की टीम का सामना वृंदावन कट के अल्लेपुर के पास हुआ। इस गोलीबारी में छह बदमाश घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इनसे लूटे गए ₹3 लाख 13 हजार रुपये, 6 तमंचे और लूट में इस्तेमाल की गई 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। मथुरा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें छह बदमाश घायल हो गए। पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।