धनबाद में रामनवमी पर भक्ति और परंपरा का संगम, अखाड़ा दलों का भव्य प्रदर्शन

कुंदन कुमार विश्वकर्मा
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद में रामनवमी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। शहर के बैंक मोड़ पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में गुजराती अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए अखाड़ा दलों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद पीएन सिंह, झरिया विधायक रागिनी सिंह, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह और समाजसेवी आई कॉन श्वेता किन्नर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। समिति द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रूप से पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। अखाड़ा दलों ने पुराना बाजार तक पारंपरिक खेलों का हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। इन दलों ने लाठी, तलवार, मशाल और दूसरे पारंपरिक युद्ध कौशल का शानदार प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिर्फ बैंक मोड़ ही नहीं, बल्कि शहर के विभिन्न अखाड़ों में भी जुलूस में आए खिलाड़ी अपने साहसिक करतबों से लोगों को रोमांचित किया। जगह-जगह दर्शकों की भारी भीड़ जय श्री राम का जयकारा लगाते दिखे। वही प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।पुलिस की कड़ी निगरानी और ट्रैफिक नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था देखी जा रही है। पूर्व सांसद पीएन सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।वही अनुपमा सिंह भी शहर के विभिन्न अखाड़ों में पहुंचीं और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।