तेतुलमारी में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कुंदन कुमार विश्वकर्मा,
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), बाघमारा के तेतुलमारी भूली रोड स्थित सुभाष चौक के पास मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 65 वर्षीय एक वृद्धा (काल्पनिक नाम) महिला के रूप में हुई है, जो ईस्ट बसुरिया सेक्टर तीन की निवासी थी। स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना तेतुलमारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और (घटनास्थल) शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारम्भिक पूछताछ और पहचान के आधार पर पुलिस ने वृद्धा के परिजनों से सम्पर्क किया। मौके पर पहुंचे उनके पुत्र ने शव की पहचान की और घटना की पुष्टि की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच, धनबाद भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल है। तेतुलमारी पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पायेगी।