मुरादाबाद
बाढ़ से फसलों को बचाने के लिए तटबंध का निर्माण कार्य शुरू विधायक ने किया शुभारंभ।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। कोसी नदी आगापुर मड़ौली तटबंध के किलोमीटर 3 कुंदरकी विधानसभा के धर्तुरा – मेघा नगला पैपटपुरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के क्षतिग्रस्त तटबंध के कटाव को रोकने हेतु कटाव निरोधक कार्य का भूमि पूजन मुख्य अतिथि विधायक ठाकुर रामवीर सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मूंढापांडे डॉक्टर नवदीप यादव एक्सईएन रविप्रकाश जी रोहित ठाकुर जय सिंह लोधी जे ई प्रधान बीडीसी व सम्मानित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे विधि विधान से पूजा अर्चन करके व नारियल फोड़कर व दुग्धाभिषेक किया । यह कार्य सिंचाई विभाग, मुरादाबाद द्वारा कराया जा रहा है, जो ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी।जिससे बाढ़ के समय गांव और खेतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।