अमरोहा

गंगा एक्सप्रेसवे पर अधूरे अंडरपास का मामला हसनपुर में ग्रामीणों ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन आंदोलन के चेतावनी।

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो

अमरोहा । हसनपुर में चक गुलाम अंबिया गांव के ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे पर बन रहे अधूरे अंडरपास को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों का कहना है कि अधूरे अंडरपास से आवागमन में परेशानी हो रही है यह करीब 100 वर्ष पुराना रास्ता है अंडरपास बनने से एक दर्जन से अधिक गांवो के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पिछले कई महीनो से ग्रामीण इस समस्या को लेकर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं मुख्यमंत्री दरबार में भी शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अंडर पास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन में हेमराज गुर्जर वीर सिंह संजीव कुमार महिपाल सिंह अरविंद कुमार मनोज गोल्डी मोहन जसराम सुखबीर रामचंद्र सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button