अमरोहा
शादी में गए परिवार के घर चोरी अमरोहा में चोरों ने उडाए सोने चांदी के जेवरात और नकदी ताले तोड़कर की वारदात

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव जाजरू में एक परिवार के साथ अप्रिय घटना घटी लकड़ी का काम करने वाले महमुद और उनका परिवार पास के गांव मढैयों में शादी समारोह में गए थे
रात करीब 10:30 बजे जब वे घर लौटे तो उनके घर के ताले टूटे मिले चोरों ने अलमारी को पूरी तरह खगाल दिया था अलमारी में रखें सोने के कुंडल नाक की लॉन्ग सोने की चैन और माथे का झूमर गायब थे
पुलिस कर रही मामले की जांच
चोर साढ़े आठ हजार रुपए की नगदी भी साथ ले गए महमूद के पिता का नाम अब्दुल रशीद है और वह गांव के अड्डे पर लकड़ी का काम करते हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है