महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में संपन्न

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महगामा/गोड्डा: एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने विभिन्न कांडों का थाना वार समीक्षा किए। समीक्षा के उपरांत क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने एवं लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिए उन्होने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल जेल से छुटे अभियुक्तों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। एसडीपीओ ने चोरी, डकैती की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिए। बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिए। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान डिक्की की जांच की जाए साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रिपल लोड और बिना हेलमेट सफर कर रहे बाइक चालकों के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जाए। एसडीपीओ ने कहा कि कोयला, बालू, गिट्टी के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जाए साथ ही अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।बैठक के दौरान अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शक्त निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अपराध किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में महागामा, हनवारा, ललमटिया बोआरीजोर,मेहरमा,बेलबड्डा और ठाकुर गंगटी के पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।