हजरत हाफिज साहब मुरादाबादी का तीन रोज़ा उर्से पर लगी रोक हाई कोर्ट से आया स्टे ऑर्डर।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । कटघर स्टेशन के पास हाफिज साहब रहमतुल्ला अलेह का मज़ार सरीफ है जिसमे हर साल 10,11,12अप्रेल को तीन रोज़ा उर्से मुबारक किया जाता था पर इस साल हाईकोर्ट ने स्टे आर्डर जारी कर रोक लगा दी । नहीं लग पायेगा इस साल उर्से पाक ऐसा कोर्ट के आदेश के एहतराम में किया जा रहा है। इस सिलसिले में सज्जादानशीन व मुतवल्ली इंजीनियर नवाब हयात उन नबी ख़ां साहब ने बताया कि कोर्ट कि स्टे ऑर्डर कि बजह से उर्से पाक नहीं लगेगा हम कोर्ट के स्टे ऑर्डर का एहतराम करते है हमने सारा इंतजार कर लिया था हमने मज़ार शरीफ कि रंगाई पुताई,सजाबट व बहा पर बटने बाले लंगर के लिए पुरे इंतजाम कर लिए थे पर हम कोर्ट का आदेश मानेंगे हम ने मीटिंग कि जिसमे इस साल तो समय नहीं होने के कारण हमें परमिशन नहीं मिल सकी पर आने बाले अगले साल को हम कोर्ट के आदेश के अनुसार होने बाली तारीख से पहले ही परमिशन लेकर आयंगे ताकि उर्से मुबारक लग सके ओर जितने भी यक़ीदत मंद है जो हर साल यहाँ आते थे बो सभी लोग अपने घर पर ही फाताह लगाए ओर अपने घर पर ही रहें।