भोजूचक में अम्बेडकर जयंती की गूंज: रैली, भाषण और भोज के साथ दिखा सामाजिक एकता का अद्भुत नज़ारा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महगामा(गोड्डा) : महागामा प्रखंड के कुशमहरा पंचायत अंतर्गत ग्राम भोजूचक में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ मनाई गई। आयोजन की शुरुआत एक भव्य रैली से हुई, जो भोजूचक से निकलकर हनबारा, नरैनी, गढ़ी, परसा और मलियाचक होते हुए अंजना तक गई। रैली में शामिल लोगों ने बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ।” यह संदेश ग्रामीणों के बीच गूंज उठा और लोगों ने शिक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ रैली में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे आयोजन में आए लोगों को सामाजिक सौहार्द का अनुभव हुआ। इस आयोजन में पूर्व मुखिया मुन्ना रविदास के साथ संतोष दास, विनय दास, अंकद दास, अंजय दास, मनोज दास, कार्तिक दास, नारायण दास, तारा राही, मंजूषा राही, मीना देवी, कंचना देवी और सजनी देवी जैसे अनेक ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाया भोजूचक में मनाया गया यह आयोजन सामाजिक एकता, शिक्षा और समानता के संदेश के साथ एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर सामने आया।