हिन्दू भवन पर भारत रत्न, डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर पुष्पांजली कार्यक्रम।

एनपीटी मुरादनगर ब्यूरो
मुरादनगर । हिंदू भवन पर हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने पुष्प अर्पित कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचान का काम किया-बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रणेता थे। योगी जी के नेतृत्व ने बाबा साहेब के विचारों को साकार रूप देने का संकल्प लिया है। भाजपा सरकार ने अंबेडकर स्मारक स्थलों का निर्माण, पंचतीर्थों का विकास, दलित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियाँ, और सामाजिक समरसता के लिए अनेक योजनाएँ लागू की हैं। बाबा साहेब का सपना था कि समाज में सबको समान अधिकार मिले, और आज उसी दिशा में देश और प्रदेश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति ,हरित खटीक ,गौरव गुज्जर ,गौरव भगत सिंह, अंकित आदि मौजूद रहे ।