खैरथल
परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओ को किया पुरस्कृत।
NPT ब्यूरों खैरथल
मुण्डावर (27 दिसंबर) मुंडावर ब्लॉक में परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन आशाओ को ब्लॉक सीएमएचओ की ओर से पुरस्कृत किया गया है। ब्लॉक सीएमएचओ जयवर्धन खैरिया ने बताया किअधिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा की डोज के लिए प्रेरित करने हेतु आशा सहयोगिनी अनीता देवी को, शादी के बाद पहले बच्चे में दो साल की देरी के लिये सबसे अधिक योग्य दम्पत्तियो को प्रेरित करने के लिये सुनीता देवी को, तथा पहले व दूसरे बच्चे में तीन साल के अंतराल रखने के लिये सबसे अधिक योग्य दम्पत्तियो को प्रेरित करने के लिये आशा सुनील कुमारी को परिवार कल्याण विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आई पास डेवलेपमेंट फाउंडेशन से नीरज गुप्ता, दीपा गौतम, राजकुमार प्रजापत उपस्थिति रहे।