नेहरू नगर में गाजे बाजे के साथ सम्पन्न हुआ सुन्दर काण्ड पाठ।
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में नये साल के उपलक्ष्य में श्री सिंह वाहिनी संकीर्तन मण्डली द्वारा गाजे बाजे के साथ सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर एवं हनुमान मन्दिर के पुजारी बाबा प्राण किशन दास जी ने सुन्दर काण्ड का बड़े ही विधी विधान से पूजन कराया पूजन के उपरान्त मण्डली द्वारा ईश्वर का आहवान के साथ सुन्दर काण्ड पाठ का शुभारम्भ किया सुन्दर काण्ड पाठ के आयोजन में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं ने धर्म लिया श्री सिंह वाहिनी संकीर्तन मण्डली एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किये गये इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया इस धार्मिक कार्यक्रम में श्री सिंह वाहिनी संकीर्तन मण्डली के गोकुल प्रसाद यादव, देवेन्द्र यादव, ढोलक वादक गजराज सिंह के अलावा राहुल रैकवार, तुलसी रैकवार, मुन्ना, रामेश्वर, कैलाश,रवि रजक,रवि रैकवार,रोहित, दयाराम, सतीश, बृजेश, बल्ले, देवेन्द्र राय आदि उपस्थित रहे।