पाकुड़

सड़क सुरक्षा को ले रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), 05 जनवरी 2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, पाकुड संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में पाकुड़ थाना एवं लिटिपाड़ा थाना मुख्य मार्ग थाना क्षेत्र अन्तर्गत सभी वाहनों पर Reflect for Safety लगाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के रोड बारीक़ेटर, व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो रिक्शा में retro reflective tape install लगा कर एवं सड़क पर परिवहन कर रहे हैं सभी प्रकार के वाहन जो बिना हेलमेट एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी नियमों का उल्लंघन करने तथा ड्रंक एंड ड्राइव करके वाहनों के चालकों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का महापर्व मनाया जा रहा है के बारे मे बताया गया। साथ नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से मोटवाहन अधिनियम 2019 के धाराओ के अन्तर्गत दंड की राशि 10000, साथ ही पाकुड़ न्यायालय भेजने का प्रावधान के बारे में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन के द्वारा सभी आम लोगों एवं चालकों को बताया गया। इसके अलावे वाहन में reflective tape लगा रहने से रात के अंधेरे में एवं घना कोहरा में भी वाहन  के आगमन का स्पष्ट रूप से पता चलता है, जिससे वाहन सड़क दुर्घटना होने से बचे रहने की पंक्ति को दर्शाया। सभी वाहन स्वामियों को निश्चित रूप से retro reflective tape  वाहन में लगाये रखने के लिए सूचित किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक अज़हद अंसारी, आईo टीo सहायक अमित कुमार एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा ही जीवन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button