पाकुड़ बीपीआरओ समेत तीन पंचायत सचिव भी हुए सेवानिवृत्त, सुकुमार ठाकुर बने प्रभारी बीपीआरओ

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ प्रखण्ड के पंचायत राज पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को सेवा निवृत्ति हो गये। इसके अलावे पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत पृथ्वीनगर के पंचायत सचिव किशोर कुमार यादव, ग्राम पंचायत मानिकापाड़ा के पंचायत सचिव कर्नेल मुर्मू व ग्राम पंचायत इलामी- तारानगर के पंचायत सचिव उमेश साहा भी 31 जनवरी 2025 को ही सेवानिवृत्त हो गये। बीपीआरओ व पंचायत सचिवों के सेवानिवृत्त को ले पाकुड़ प्रखण्ड सभागार में फेयरवेल का आयोजन किया गया। जहां बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू व सीओ भागीरथ महतो समेत प्रखण्ड – अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया अन्य व झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। इस दौरान सभी ने अपनी – अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए सेवानिवृत्त हुए बीपीआरओ व पंचायत सचिवों की तारीफ की। वही बीपीआरओ ओमप्रकाश सिंह के सेवानिवृत्त होने के पश्चात ग्राम पंचायत चेंगाडांगा के पंचायत सचिव सुकुमार ठाकुर को पाकुड़ प्रखण्ड का प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही पंचायत सचिव सुकुमार ठाकुर के द्वारा प्रभारी बीपीआरओ, पाकुड़ का पदभार भी ग्रहण कर लिया गया है।