विकसित भारत युवा सांसद में बीएसके महाविद्यालय के छात्र सोयेब अख्तर का हुआ चयन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रखण्ड बरहरवा स्थित बीएसके महाविद्यालय बरहरवा के छात्र सोयेब अख्तर ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कॉन्टैक्ट- 2025 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है। सभी चयनित प्रतिभागी 23 और 24 मार्च को नोडल जिला दुमका अन्तर्गत सिद्धो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, में अपनी वाकपटुता का प्रदर्शन करेंगे। इस साल का विषय है- एक राष्ट्र, एक चुनावः विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम। दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज जिले के करीब 100 छात्र-छात्राओं का जिला स्तरीय चयन हुआ है। इस छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा। बीएसके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसत कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उनके राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की उम्मीद जताई। सोयेब अख्तर ने बताया कि विकसित भारत @2047 युवा सांसद महोत्सव 2025 में जिला स्तर पर चयनित हुआ है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बहुत अच्छा लगा, क्योंकि जिला से आये हुए सभी साथी एक राष्ट्र, एक चुनावः विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम पर सभी ने अपनी बातें पेश किया। सभी की बातें सुनकर और उनके उत्सव देखकर बहुत ही खुशी हो रही है कि सभी युवा भारत को विकास की ओर ले जाने का हर एक प्रयास कर रही है। मुझे यहां आकर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं भी चौथा प्रतिभागी युवा सांसद के रूप में इसी विषय पर अपनी विचारों को जूरी मेंबर्स के सामने रखा तथा उन्होंने मुझे सराहना किया एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। जिस मंच में विश्वविद्यालय के कुलपति, डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव, एन.वय.के अधिकारी, एनएसएस के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे, उस मंच में अपनी बातों को रखना मेरे लिए गर्व के विषय है। मैं अपने क्षेत्र वासियों को आभार प्रकट करता हुं, आप सबका दुआ एवं आशीर्वाद का यह परिणाम है। साथ ही सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करता किया।