कैराना
जानलेवा हमले के मामले में पांच आरोपी नामजद

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। रंजिशन घर में घुसकर नौ वर्षीय बालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को नामजद कराया गया है।
मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि चार फरवरी की दोपहर करीब दो बजे वह किसी कार्य से तहसील में गया हुआ था। इसी दौरान ताबू कुरैशी, फारुक, क्वाटर, दानिश व फैसल निवासी मोहल्ला छडियान (आलकलां) एक राय होकर घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके नौ वर्षीय भतीजे उमैर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आंख के पास चोट लगने के कारण वह घायल हो गया। बीच-बचाव में आई परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। बाद में आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।