पाकुड़

राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में पाकुड़ टीम को मिला तृतीय स्थान

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), मंदिरों का ग्राम मलूटी में  पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन, दुमका द्वारा कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के तत्वाधान में आयोजित 18वीं झारखण्ड राज्य सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन  7 फरवरी 2025 को हुआ। उक्त प्रतियोगिता में पाकुड़ जिला की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के संरक्षक श्री अम्लान कुसुम सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई दिया और ज्यादा मेहनत करने के लिए उत्साहित किया। ताकि टीम और अच्छा प्रदर्शन कर सके और पाकुड़ जिला का नाम देश भर में रोशन कर सके। संघ के अध्यक्ष जवाहर कुमार सिंह, सचिव अमरीना परवीन, पूर्व सचिव उमर फारूक ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। टीम में  कैप्टन अंशु कुमार, प्लेयर प्रिंस कुमार राय, भीषण यादव, अनुराग गोस्वामी, प्रिंस कुमार रंजन कुमार रजक, ऋषिकेश कुमार, छोटू कुमार यादव, कार्तिक कुमार मंडल, अरुणाव कुमार  यादव, जय यादव एवं तुषार पहाड़िया, टीम मैनेजर मिठ्ठू शाह एवं कोच संजय कुमार भगत उर्फ संजू शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button