धूमधाम से मनायी गयी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती

एनपीटी शामली ब्यूरो
शामली। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती बुधवार को जिलेभर में धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ के अलावा प्रसाद का भी वितरण किया गया। वक्ताओं ने गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया।
जानकारी के अनुसार गुरु रविदास जयंती बुधवार को धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनायी गयी। इस मौके पर टंकी रोड स्थित रविदास मंदिर में श्री गुरु रविदास समाज कल्याण समिति द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने गुरु रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि गुरु रविदास ने हमेशा दीन दुखियों की सेवा की। उन्होंने कहा था कि मन चंगा तो कटौती में गंगा। हम सभी को गुरुजी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। दोपहर 12 बजे शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी जिसमंे कई बैंड बाजे, ढोल नगाडे व सुंदर झाकियां लोगांे के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस मौक पर समिति अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, कंवरपाल, राजेश कुमार, सतेन्द्र धिरियान, राजबहादुर, डा. राजेश, नरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, गजेन्द्र, वीरपाल, श्रवण, महेशचंद, अनिल, वनोद, सुदर्शन, प्रेमचंद, सुभाष चंद, अरमनाथ, चांदवीर, प्रवीण, जोनी आदि मौजूद रहे। वहीं मौहल्ला पंसारियान मंे भी संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताआंे ने गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। संगठन के अध्यक्ष अरविन्द झंझोट ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास रविदास जी ने धर्म शिक्षा का प्रचार प्रसार किया और समाज के लोगों को धर्म के प्रति और शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने एक संदेश दिया मन चंगा तो कटौती में गंगा इसलिए पवित्र करना है तो अपने मन को पवित्र करें और धर्म के रास्ते पर सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डा. सुरेश चंद, नंदूप्रसाद बाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, अरूण झंझोट, सलेकचंद, सुमित, टिंकू बाल्मीकि, मनीष तंवर आदि भी मौजूद रहे।