वाहन ड्राइविंग के दौरान चालक ने खोया संतुलन, हाइवा पेड़ से टकराकर 20 फीट खाई में जा गिरा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते सोमवार को एक लोडेड वाहन/ हाइवा के चालक अपने गंतव्य स्थान जाने की नियत से वाहन ड्राइव कर हिरणपुर- कोटालपोखर सड़क मार्ग से जा ही रहा था कि माहरो बड़ा पुल के समीप वाहन का ड्राइवर अचानक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर करीब बीस फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन/ हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और चालक एवं खलासी बाल-बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि घटना के तुरन्त बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई थी।