दो दो विभागों से मानदेय लेने का आरोप

एनपीटी उत्तराखंड ब्यूरो
जसपुर एक व्यक्ति द्वारा दो-दो जगह मंडे लेने का आरोप लगाया गया है उप जिलाधिकारी जस पुर को दिए गए पत्र में विनोद कुमार जैन द्वारा आरोप लगाया गया है कि नादेही निवासी धीरेंद्र कुमार राणा राजपुर पूरनपुर चीनी मिल में 2017 से नौकरी कर रहा है आज के समय में उसको 45000 रुपए के लगभग वेतन मिलता है सीजन ऑफ होने के बाद उक्त व्यक्ति को आधी सैलरी दी जाती है लेकिन सारे तथ्यों को छुपा कर धीरेंद्र कुमार ने पशुपालन विभाग से ₹8000 प्रति माह का मानदेय लेना शुरू कर दिया है यह मानदेय धीरेंद्र कुमार वर्ष 2020 से ले रहे हैं इस संबंध में जब धीरेंद्र कुमार से वार्ता की गई तो इन्होंने बताया कि ऐसा कार्य तो बहुत लोग कर रहे हैं इसीलिए एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी जस पुर को दिया गया है जिसमें मामले की जांच कर कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है