
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा में तीन दिन से लापता इलेक्ट्रिशियन का शव सदर बाजार स्थित नए यमुना पुल के नीचे बृहस्पतिवार की सुबह मिला। चेहरे के दायें हिस्से पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। इससे सिर फटा मिला है और एक आंख गायब है। पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना जमुनापार के तैयापुर निवासी कन्हैया सिंह ने बताया कि उनके चाचा कमल सिंह (38) 16 फरवरी को अपने साथी नवल से मिलने के लिए घर से निकले। देर रात तक जब वह नहीं लौटे तो कमल सिंह की पत्नी नीलम ने नवल को फोन किया। नवल ने बताया कि उन्होंने कमल को रात 8.30 बजे ही जनरलगंज से टेंपो में गांव के लिए बैठा दिया था। तीसरे दिन भी जब कमल का पता नहीं चला तो परिजन जमुनापार थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। बृहस्पतिवार की सुबह सदर पुलिस ने सूचना दी कि नए यमुना पुल के नीचे एक शव मिला है। मौके पर वह पहुंच गए। चेहरे के एक हिस्से पर किसी भारी वस्तु से प्रहार के निशान हैं। सिर तक फट मिला है, एक आंख गायब है। कन्हैया सिंह ने बताया कि उनके चाचा कमल सिंह, नवल सिंह और हिमांशु तीनों बिजली फिटिंग का कार्य करते हैं। नवल सिंह होली गेट के पास कठौती कुआं के रहने वाले हैं। 20 दिन पहले तीनों में किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। झगड़ा किस बात पर हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक सदर विदेश कुमार ने बताया कि युवक का शव उनके थाना क्षेत्र में मिला है, जबकि गुमशुदगी जमुनापार थाने में दर्ज है। शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकों के पैनल ने किया है। दोनों थाने की पुलिस मिलकर वारदात का खुलासा करेगी।
थाना प्रभारी जमुनापार छोटेलाल ने बताया कि गुमशुदगी की तहरीर को हत्या में तरमीम कर लिया है। परिजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। कमल सिंह कब घर से निकले, कहां-कहां गए इसके लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे।