पाकुड़
उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लिया जायजा, दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। मौके पर फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एमडीए अभियान के तहत पांच लोगों को दवा का सेवन कराया। तत्पश्चात उपायुक्त ने वर्षों से निर्माणाधीन अधूरे पड़े अस्पताल का निरीक्षण किया तथा इसकी पूर्णता हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन लोगों को दिया।