
एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद प्रातः 10:30 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक आयुष्मान कार्ड कैंप,बीपी, शुगर निशुल्क प्रशिक्षण तथा आंखों का निशुल्क प्रशिक्षण में दवाई वितरण का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन रमतेराम रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश स्वामी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व रेलवे बोर्ड सदस्य बाल किशन गुप्ता उपस्थित रहे कैंप में आए सभी अतिथियों का रमते राम रोड व्यापार मंडल चेयरमैन प्रवीण बत्रा ने स्वागत किया कैंप में मुख्य रूप से राकेश स्वामी, पंडित अशोक भारतीय, बालकिशन गुप्ता, राजेश बंसल,प्रवीण बत्रा, विनोद गोयल, सौरभ यादव, प्रवीन कुमार, मुलायम पार्षद, आशु पंडित,
अजीत निगम पार्षद, प्रवीण आर्य, अनिल चितकारा, दीपक चितकारा, दीपक कुमार गर्ग, वीरेंद्र कंडेरे, रोहित अनेजा, अरुण सिंह, पलक गुप्ता ,रेखा शर्मा ,पंकज व सत्यम आदि उपस्थित रहे कैंप में सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा निशुल्क चेक अप और दवाई का लाभ उठाया कैंप में 36 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाये और स्वास्थ्य विभाग तथा रमतेराम रोड व्यापार मंडल का धन्यवाद दिया