पाकुड़
श्याम यादव के नेतृत्व में मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाला आन्दोलन कारी एवं राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जिले के गांधी चौक में लगे गांधी का प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। पर मौके मुकेश सिंह, नूर आलम, रियाज अंसारी, कमल राउत, राजेश यादव, आदित्य तिवारी, अब्दुल हलीम, बजल अहमद, रियाज समीम, पिंटू, बीरू घोष, सहित आदि सक्रीय कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।