छात्रों को पढ़ाई के लिए वितरित की गयी छात्रवृत्ति

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
हापुड़। क्यूब रूट्स फाउंडेशन एवं दिल्ली-हापुड़-मेरठ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रवत्ति कार्यक्रम का आयोजन कर अठारह स्कूलों के 27 मेधावी छात्र/ छात्राओ को पढ़ाई के लिए दस गजर रूपये प्रति छात्र छात्रवत्ति वितरित की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएचएआई पीडी अरविंद शर्मा और पिलखुवा कोतवाली प्रभारी रघुराज उपस्थित हुए। छात्र छात्राओं ने अधिकारयों के हाथो से पुरस्कृत होकर गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम में पहुँचे अधिकारियो एवं पदाधिकारियों ने क्यूब रूट्स फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने ने छात्रों एवं अभिभावकों को छात्रवृत्ति के धन राशि का सदुपयोग करने का सुझाव दिया तथा क्यूब रूट्स फाउंडेशन को सरकारी विद्यालयों से मेधावी एवं जरूरतमंद छात्रों को चयनित करने के लिए सराहना की और कहा कि बच्चों के जीवन में इसका बहुत महत्त्व रहेगा। कंपनी के अधिकारीयों ने अतिथियों को पौधा भेंट कर पृथ्वी को हरा भरा करने का सन्देश जन जन तक पहुंचाने की कोशिश की।
इस कार्यक्रम में दिल्ली हापुड़ मेरठ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड
परियोजना प्रमुख अनिल कुमार शर्मा, क्यूब रूट्स फाउंडेशन से स्नेहिल अग्रवाल, राकेश राय, टोल प्लाजा प्रबंधक रुपेश कुमार सिंह, गौरव,भूपेश त्यागी, कंपनी के अन्य कर्मचारी राजकुमार , चंद्र सोनी, राजेश, लवकुश , नेहा सिंह , आशीष कुमार शर्मा , अमित गौड़, एमडी सोहराब, और छात्र छात्राओ के साथ अभिभावक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।