झारखंड

ग्रामीण विकास मंत्री ने आधा दर्जन से अधिक योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

एनपीटी झारखंड ब्यूरो

गोड्डा : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।इस क्रम में उन्होंने खरखोदिया ग्राम में नाला निर्माण, महुआरा गांव में पददा बांध का निर्माण, बिहारी गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन निर्माण कार्य, कोआ नदी में चेक डैम निर्माण, बुधवाचक में बुनकर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास और धुनियाबांध ग्राम स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी प्रशिक्षण भवन, प्रखंड मुख्यालय चौक के निकट नवनिर्मित अधिकारी और कर्मचारी आवास, मानिकपुर बुनकर भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान धुनियाबांध ग्राम स्थित आजीविका सखी मंडल प्रशिक्षण कक्ष में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सैकड़ो महिलाओं के साथ बैठक कर सलाह परामर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अधिकारियों, कर्मियों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, कर्मियों से कहा कि जिन माताओं, बहनों को महिला सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़े ताकि वह भी अपनी आजीविका को आगे बढ़ा सके।परिवार को सहयोग करते हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई अदि कायों में सहयोग कर सकें। कहा कि देश में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के समय स्वयं सहायता समूह का कार्य प्रारंभ किया गया था और आज यह गर्व की बात है कि राज्य स्तर पर ठाकुर गंगटी प्रखंड के स्वयं सहायता का कार्य सबसे अधिक है।समूह की महिलाओं से कहा कि इसे और अधिक आगे बढ़ाते हुए ठाकुर गंगटी प्रखंड के आजीविका मिशन के कार्यों को देश स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करें ताकि देश स्तर पर ठाकुरगंगटी प्रखंड, महगामा विधानसभा क्षेत्र, गोड्डा जिले का नाम रोशन हो सके। जब से ठाकुर गंगटी में प्रखंड कार्यालय बना था तब से अधिकारी और कर्मी का आवास निर्माण नहीं हो पाया था। लेकिन अब आवास निर्माण कार्य होने से अधिकारियों, कर्मियों में खुशी देखी जा रही है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल, अंचलाधिकारी मदन महाली, जेएसएलपीएस के डीपीएम सोमेश कुमार, बीपीएम प्रेम प्रकाश, बीपीओ पवन कुमार, चंदन कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, सुभाष मंडल, गुड्डू चनानी, रंजन कुमार ठाकुर, त्रिभुवन यादव, भोला प्रसाद यादव, बबन कुमार सिंह, माधव कुमार शुक्ला, राज किशोर सिंह, मोहन कुमार, हैप्पी दुबे, सुमित तिवारी, बबलू मिश्रा सहित सैकड़ो ग्रामीण, किसान, मजदूर, युवक, महिला आदि शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button