बहराइच

महराजगंज में दंगा नियंत्रण उपकरण का कराया गया रिहर्सल

एनपीटी बहराइच ब्यूरो

बहराइच। मारो-मारो, पुलिस की लापरवाही से जान गई है, आग लगा दो, वाहनों को तोड़ दो… कुछ इस तरह की नारेबाजी के साथ भीड़ अनियंत्रित हो गई। भीड़ की आगजनी से जलते वाहनों को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और आग बुझाते हुए वाटर कैनन से भीड़ को तितर-बितर किया गया। लाठी लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दंगाई भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे गुस्साई भीड़ ने शव सड़क पर रखकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दी। पुलिस ने मिर्ची बम व आंसू गैस के गोले दागे और आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों के साथ स्थिति को नियंत्रित किया और दंगाई भीड़ को खदेड़ दिया। साथ ही घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। उक्त बृहस्पतिवार को महसी के महराजगंज में आगामी पर्वों को देखते हुए आयोजित दंगा नियंत्रण के मॉकड्रिल के दौरान देखने को मिली। इस दौरान ड्रोन कैमरे से उग्र भीड़ पर नजर रखी गई। अभ्यास के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कमलशंकर चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एंटी-राइट गन, टियर गैस गन, रबर बुलेट गन, हैंड ग्रेनेड, मिर्ची बम, वाटर कैनन और लाठी चार्ज आदि का प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य हो कि बीते 13 अक्टूबर को महाराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था जिसके सके बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया जिसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में बड़ी हिंसा हुई इसमें कई लोग घायल हुए और कई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा जिसको देखते हुए ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहने के लिए यह मॉकड्रिल की जा रही है जिससे आने वाले समय में अगर कभी भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो सुरक्षा कर्मी उसे रोकने और पुरी तरह से नाकाम करने के लिए हमेशा तैयार रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button