मिशन 100 झुंझुनूं द्वारा 100% अंक अर्जित विधार्थियों का सम्मान

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
ब्यूरो झुंझुनूं उदयपुरवाटी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा-पौंख में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में पौंख नगरपालिका चेयरमैन कोमल शेरावत, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के अग्रज सतपाल सिंह गुढ़ा,उप प्रधान उदयपुरवाटी लोकेश कंवर प्रतिनिधि और समाज सेवी महिपाल सिंह, शिक्षाविद् केआर सिलोलिया,हजारी लाल मीणा, रघुवीर सिंह शेखावत , यथावत कार्यग्रहण प्रधानाचार्य मदन लाल जांगिड़ और यथावत कार्यग्रहण उप प्रधानाचार्य ऊषा कुमारी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई तथा अतिथियों और विधालय स्टॉफ द्वारा बोर्ड परीक्षा में किसी भी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले अभिजीत सिंह शेखावत, सुमित कुमार सैनी और शिवानी कुमावत का मिशन 100 झुंझुनूं के एडमिन पैनल के सदस्य भंवर लाल मीणा द्वारा प्रदत 1100 रूपए के चैक प्रदान कर सम्मान किया। गोरतलब है कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा-पौंख के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह और शिक्षक गोपाल सिंह मीणा का आज विधालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम और विधालय हित में कार्यों के लिए उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल ने प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।