
एनपीटी दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली । रोहिणी सेक्टर 8 में रविवार को महिला डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है रविवार को दोपहर महिला ने फ्लैट में फंदे से लटक कर जान दे दी थी पुलिस जांच में पता चला की प्रताड़ना से आहत होकर महिला बीते कई महीनो से फ्लैट में अकेली रह रही थी पीड़ित परिवार ने मामले में किसी से भी बात करने से इनकार कर दिया है पुलिस ने डॉक्टर का मोबाइल फोन जप्त कर जांच के लिए भेजा है और रोहिणी जिला पुलिस उपयुक्त अमित गोयल ने बताया कि क्षेत्रीय एसडीएम ने डॉक्टर के परिवार वालों का बयान दर्ज किया जिसमें परिवार वालों ने बताया कि 2 साल पहले महिला डॉक्टर की शादी शुकूरपुर में एक युवक से हुई थी शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला रहा फिर दंपति के बीच किसी न किसी बात पर विवाद होने लगा महिला डॉक्टर अपने पति से अलग रहने लगी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर 3:00 बजे किसी ने रोहिणी उत्तर थाना पुलिस को बताया कि एक फ्लैट में महिला ने फंदे से लटक कर जान दे दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला की मौत हो चुकी है। महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है दोनों पक्षों समेत महिला के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है पुलिस ने डॉक्टर का मोबाइल जप्त करके जांच के लिए भेज दिया है।