शान्ति पूर्ण माहौल में अदा की गई माहे रमजान की दुसरी नमाजे जुमा, होली भी भाईचारे के साथ मनाते रहे, सड़कों पर इमरजेंसी व्हीकल भी दौड़ता रहा, पुलिस भी रहे मुस्तैद

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड में रंगों की त्यौहार पवित्र होली पर्व 2 दिन मनायी जा रही हैं। वही 14 मार्च शुक्रवार को होली के दौरान शान्तिपूर्ण माहौल जिला पाकुड़ में नजर आया। दुकानें भी खुली रही, होली भी जम के मनायी गई, सड़कों पर इमरजेंसी वाहन/ व्हीकल भी दौड़ता रहा , प्रशासन भी अलर्ट पर रहे। हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती देखी गई। साथ ही पुलिस/ सुरक्षा बलों के द्वारा हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। पवित्र रमजान की दुसरी नमाजे जुमा जिले के सभी मस्जिदों में सुकून के साथ अदा किया गया। वही पाकुड़ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों को पवित्र होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए पवित्र होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील भी की।