बाराबंकी

अंग्रेजी साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ने वाले महान योद्धा थे (भगत सिंह)

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो

बाराबंकी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह राजगुरु सहदेव की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि, सत्तारूढ़ दल के विधायक ने काला जादू कर दिया है। इसीलिए सरकार पंगु है। पार्टी के सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि आज भगत सिंह जिंदा होते तो निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकारों को उखाड़ फेंकने का आवाहन कर रहे होते। राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार ने कहां कि, भगत सिंह और उनके साथियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सांप्रदायिक सरकारों को हटाकर किसानों और मजदूरों की सरकार बनानी होगी। भगत सिंह अंग्रेजी साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ने वाले महान योद्धा थे। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार अंग्रेजी -अमरीकी, साम्राज्यवाद, की प्रतिनिधि सरकार हैं। सत्तारूढ़ दल के विधायक भी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार है। श्रद्धांजलि सभा में किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,सहसचिव शिव दर्शन वर्मा, पवन कुमार ,अमर सिंह ,प्रेमचंद वर्मा, नैमिष कुमार सिंह, महेंद्र यादव ,दीपक शर्मा, सच्चिदानंद ,संदीप तिवारी ,विवेक सिंह, परमेंद्र कुमार वर्मा, आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button