गन्ना किसान पर दबंगों का जानलेवा हमला

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर में एक किसान पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया है शेरगढ़ निवासी वीरेंद्र पाल और बिल्लू बीती रात चीनी मिल से गन्ना डालकर घर लौट रहे थे संभल मार्ग पर अब्दुल्लाह कॉलोनी के पास पुलिया के नजदीक बाइक और कार सवार चार बदमाशो ने उनका रास्ता रोक लिया
बदमाशों ने वीरेंद्र पाल के ट्रैक्टर के सामने कार खड़ी कर दी इसके बाद उन्होंने लाठी डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी हमलावर वीरेंद्र को बेहोश हालत में छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने वीरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया
पीड़ित के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है