जंक्शन की प्रवेश द्वार द्वितीय और तृतीय पर हथठेलों संचालकों का कब्जा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। रेलवे जंक्शन के द्वितीय व तृतीय प्रवेश द्वार पर अवैध तरीके से हथठेल वालों ने कब्जा किया है। दोनों प्रवेश द्वार की सड़क के किनारे लगने वाली हथठेलों की वजह से यात्रियों को आवागमन में परेशानी का समाना करना पड़ता है। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की।
नए बस स्टैंड के सामने से माल गोदाम होते हुए द्वितीय प्रवेश द्वार तक जाने वाले रास्ते के दोनों ओर अवैध रूप से खानपान की हथठेल लगती है। इन पर हर समय लोगों का भीड़ लगी होने से यहां से निकलने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। धौली प्याऊ की ओर बनी तृतीय प्रवेश द्वार पर भी काफी संख्या में खानपान के हथठेल लगते हैं। इस रास्ते पर खानपान की हथठेल लगती हैं वहां रेलवे अधिकारियों के आवास भी हैं। स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि कई बार हथठेलों का विरोध यहां पर रहने वालों अधिकारियों ने किया तो उनके परिजन झगड़ा करने पर उतारू हो गए। शनिवार को यात्रियों ने भी इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की। स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि द्वितीय और तृतीय प्रवेश द्वार पर लगने वाले हथठेलों को हटाने के लिए शीघ्र ही सिविल पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।