पी ए सी जवानों के लिए आंबेडकर पार्क बना जंग का मैदान जमकर चले लात-घूसे

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क में जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही आपस में भिड़ती हुई नजर आई,यहां पीएसी के जवानों जमकर लात और घूसे चले
एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां दी गईं। जब इस घटना को पत्रकार ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहा तो जवानों ने पत्रकार का कैमरा छीनने की भी कोशिश की।
संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद शासन के आदेश पर जगह जगह पीएसी तैनात की गई है,क्योंकि वक्फ बिल के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी के मद्देनजर सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में भी पीएसी को तैनात किया गया था।
पहले हुई कहासुनी,फिर जंग का मैदान बना आंबेडकर पार्क
पुलिस को जनता का रक्षक कहा जाता है। लेकिन जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही आपस में लड़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे जवान मुरादाबाद की पीएसी बटालियन में तैनात हैं। इनमे आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी,इसके बाद आंबेडकर पार्क पुलिस वालों के लिए जंग का मैदान बन गया और यह जवान एक दूसरे पर लात और घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। बाद में वहां मौजूद सीनियर अधिकारियों ने दोनों का बीचबचाव करा कर मामले को शांत कराया है।