अमरोहाक्राइम

बुआ ने नाबालिक भतीजी को 9 लाख में बेचा

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो

अमरोहा में 12 साल की लड़की को उसकी सगी बुआ ने 9 लाख में बेच दिया 6 दिन पहले उसकी 40 साल के व्यक्ति के साथ शादी करा दी इसकी भनक लगते ही पिता पुलिस के पास पहुंचा

पुलिस ने आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज किया है पीड़ित लड़की कि छोटी बहन भी बरामद की गई है बुआ फूफा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पुलिस की एक टीम बुलंदशहर गई है जहां लड़की को बेचा गया था

पीड़ित पिता ने बताया आरोपी बुआ दोनों लड़कियों को इंजेक्शन लगवाती थी ताकि दोनों अपनी उम्र से बड़ी दिखे पूरा मामला अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र का है

पिता मजदूर होली पर हुई थी मुलाकात

पीड़ित पिता बदायूं के उधेती थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह मजदूर है घर में पत्नी और दो बेटियां हैं एक की उम्र 12 साल दूसरी 10 साल की है पिता ने बताया मैं मजदूरी करके घर चलाता हूं

बहन के शादी मेरे घर से 65 किलोमीटर दूर अमरोहा जिले में फूलपुर गंगेश्वरी गांव में हुई थी वह 5 महीने पहले दिवाली पर मेरे घर आई मेरे माली स्थिति ठीक नहीं है इसलिए पढ़ाई करने के बहाने दो बेटियों को अपने साथ अपने घर ले गई होली पर बेटियों से मिलने के लिए बहन के घर गया था

पिता ने बताया कि बेटियों को देखते ही में भौचक रह गया बेटियां उम्र से ज्यादा बड़ी देख रही थी जब बेटियां मेरे पास आई तो रोने लगी उन्होंने अपनी आप बीती सुनाई बड़ी बेटी ने बताया कि उन्हें रोज इंजेक्शन दिया जाता है ताकि हम बड़ी दिखे

बेटियों को घर ले जाने की जिद की तो बंदूक तान दी

पिता ने बताया मैंने अपनी बहन से इस बात का विरोध किया बेटियों को साथ ले जाने के लिए कहा तो बहन और बहनोई ने झगड़ा कर लिया मैं जिद करने लगा तो मेरे ऊपर बंदूक तान दी निराश होकर बेटियों को छोड़कर मैं घर आ गया

31 मार्च को मेरी बहन के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी की शादी हो गई मैं अगले दिन बहन के घर पहुंचा तो मेरी बड़ी बेटी वहां नहीं मिली छोटी बेटी ने बताया कि दीदी को 9 लाख में बेच दिया बुआ ने उसकी शादी कर दी

आस-पास पूछने पर पता चला कि मेरी बेटी को बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के मवई गांव के रहने वाले एक 40 साल के युवक के हाथ बेच दिया गया झूठी शादी करके उसे बुलंदशहर भेज दिया मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटी बेटी को वहां से मुक्त कराया

मेरी बहन और बहनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है मेरी बड़ी बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस की एक टीम बुलंदशहर गई है

सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि आरोपी बुआ के घर से नाबालिक किशोरी को बरामद कर लिया गया है जिस किशोरी को पिता द्वारा बेचने का आरोप लगाया गया है उसे बुलंदशहर टीम भेज कर बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button