हवन व कलश विसर्जन के साथ संपन्न हुआ हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
मेहरमा/गोड्डा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनकुढ़ीया पंचायत के सोनाटीकर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का प्राण- प्रतिष्ठा, हवन व कलश विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। पांच दिन तक चले इस प्राण प्रतिष्ठा में पूरे विधि-विधान के साथ बाबा बजरंगबली के प्रतीमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। जिसके उपलक्ष्य में प्रथम दिन कलश शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें तकरीबन 150 कन्याओं ने भाग लिया था, ये कलश शोभायात्रा सोनाटीकर से चौरा होते हुए घोरीचक पहुंची और फिर वहां से पुनः सोनाटीकर स्थित संकट मोचन मंदिर पहुंची। वहीं रामनवमी के दिन अखंड हरि कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। वहीं सोमवार को हवन व पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का समापन हुआ। जिसमें पुनः सभी कन्याओं द्वारा अपने अपने कलश को चौरा के काली मंदिर स्थित तालाब में विसर्जित किया गया।