अमरोहा

अमरोहा में पोषण पखवाड़ा रैली डीएम ने दिखाई हरी झंडी गर्भावस्था से 2 साल तक के बच्चों के पोषण पर फोकस

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो

अमरोहा में दम निधि गुप्ता वत्स ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई यह विशेष अभियान 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा इस अभियान की मुख्य थीम गर्भधारण से लेकर बच्चों के 2 साल तक के 1000 दिनों पर केंद्रित है इसका उद्देश्य महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है

डीएम ने एनीमिक महिलाओं की हाई रिस्क प्रग्नेंसी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा

अलग-अलग गतिविधियां होंगी

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पोषण अभियान को गंभीरता से ले प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी इन गतिविधियों का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाएगा कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी संजीव कुमार और जनपद अमरोहा की विभिन्न विकास खंडों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं मौजूद रही

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button