नाराहट से सटे जंगल में लगी आग

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर नाराहट ललितपुर जिले के कस्बे नाराहट से सटे जंगल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बताया कि आग दो दिन से जंगल के ऊपर सुलग रही थी, सुलगते सुलगते आग ने बड़ा रूप ले लिया और कस्बे के निकट आ पहुंची। जैसे ही आग कस्बे के निकट पहुंची तो लोग घबड़ाने नहीं की ऐसा ना हो कि आग घरों तक पहुंच जाए। लोगों को अपनी जान माल का खतरा दिखने लगा, लोगों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के करीब चार घंटे बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग जंगल में लगे होने के कारण ऊपर जाना सम्भव नहीं हो पाया, फिर भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अब पूरी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है समाचार लिखे जाने तक पूर्ण रूप से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आग बुझाने में लगा हुआ है।