वाहन चोर गैंग सक्रिय जनपद नहीं लग पा रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। मुरादाबाद में वाहन चोरों का आतंक लगातार जारी है।पिछले 10 दिनों में जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की कई खबरें सामने आ चुकी है। इन चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पूरे जनपद में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,बाबजूद इसके चोरी की घटनाओं का लगातार सामने आना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
इतनी घटना होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
केस नंबर एक –
नाग़फनी थाना क्षेत्र के गुईयांबाग निवासी एक युवती की स्कूटी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया,पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक चोर को ढूंढने में असफल रही है।
केस नंबर दो –
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दो दिन पहले केस दर्ज कराया था, कि उसके बेटा स्कूटी से घर आ रहा था,तभी किसी ने उससे लिफ्ट मांगी। लिफ्ट लेने के बहाने आरोपी युवक से स्कूटी छीनकर फरार हो गया। पुलिस के हाथ अभी भी इस घटना के आरोपी से कोसों दूर हैं।
केस नंबर तीन –
बीते दिनों ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक युवक की मोटरसाइकिल पर चोरों ने चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया,लेकिन चोर का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है।
बाइक चोरी का मुक़दमा थाने में दर्ज, पुलिस की लापरवाही
केस नंबर चार –
कांठ थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा बाइक चुरा ली गई। घटना के बाद से पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन चोर को पकड़ने में टाल मटोल की जा रही है।
केस नंबर पांच –
गलशहीद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ऑटो पर अपना हाथ साफ कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार युवक ऑटो बाहर खड़ा करके नमाज पढ़ने गया था।आकर देखा तो वहां ऑटो नहीं था। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
लगातार चोरी की घटनाओं के सामने आने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाज़मी है। चोरी की घटनाओं में पुलिस मुकदमा तो दर्ज करती है,लेकिन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस के पास समय की कमी है। इसलिए ना जाने कितने वाहन चोर पुलिस को लापरवाही के चलते नई घटनाओं को अंजाम दे रहे होंगे।