धर्ममथुरा

प्रेमानंद पद यात्रा फिर करेंगे शुरू, कॉलोनीवासियों का निवेदन स्वीकारा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा। वृंदावन में संत प्रेमानंद जल्द ही अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा फिर से शुरू करेंगे। एनआरआइ ग्रीन कॉलोनी सोसायटी अध्यक्ष के अध्यक्ष रविवार को संत से मिलने उनके आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी बात रखकर संत से यात्रा पुन: शुरू करने का निवेदन किया। इस पर संत प्रेमानंद ने कहा कि बृजवासी उनके आराध्य हैं। वे उन्हें दुख नहीं पहुंचा सकते। यात्रा फिर से शुरू होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। आशू शर्मा सुबह 10 बजे रमणरेती स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे। संत प्रेमानंद से मुलाकात कर कहा, किसी यू-ट्यूबर के बहकावे में आकर सोसायटी के लोगों ने विरोध किया था। उनलोगों के मन में आपके प्रति कोई दुराभाव नहीं है। आप जानते हैं ब्रजवासी भोलेभाले होते हैं। उन्हें जब से पता चला कि विरोध के कारण आपने पदयात्रा स्थगित करने के साथ रास्ता बदल दिया है, तो बहुत दुखी हैं। सभी चाहते हैं आप इसी रास्ते से रात्रिकालीन पदयात्रा निकालें। इस पर संत प्रेमानंद ने कहा, हमारा किसी से विरोध नहीं है। हमारी पदयात्रा से किसी को दुख पहुंचा था। इस बात की जानकारी होने पर हमने निर्णय लिया और रास्ता बदला दिया। हमारे अंदर किसी के प्रति कोई नाराजगी नहीं है। ब्रजवासी तो हमारे आराध्य देव हैं। हम उनका कभी अहित नहीं कर सकते। उन्हें लेकर आइए, हम उनका स्वागत करते हैं। आप आनंदित रहो, यात्रा दोबारा निकलेगी, इस बात में कोई संदेह नहीं। अगर, आपको किसी तरह की दिक्कत थी, तो आप यहां आकर कहते। हम उसकी व्यवस्था जरूर कर देते। सोसाइटी की कुछ महिलाओं ने चार फरवरी को संत प्रेमानंद की यात्रा में रात्रि को होने वाले शोर और आतिशबाजी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस पर संत ने छह फरवरी से यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया में संत के समर्थन में लोग आ गए। वृंदावन में भी दुकानदारों ने कालोनी के लोगों को सामान न देने के पोस्टर लगा दिए थे। इस मुलाकात के बाद अब इस विवाद का पटाक्षेप माना जा रहा है। संत अपनी यात्रा कब शुरू करेंगे, इसे लेकर अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं हुई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button