गोड्डा

ऐतिहासिक बसंतराय बिसुआ मेला का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

बसंतराय /गोड्डा:-प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब किनारे लगने वाले बिसूआ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरुस्त इंतजाम को लेकर उपायुक्त गोड्डा जीशान कमर और पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो,अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू,एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने निरीक्षण किया। इस दौरान ऐतिहासिक तालाब के चारों ओर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का गहराई से अवलोकन किया और प्रखंड प्रशासन द्वारा किए तैयारी की बारीकी से जांच करते हुए प्रखंड विकास अधिकारी श्रीमान मरांडी को श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न होने का निर्देश दिया। तालाब में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के साथ आ रही दिक्कतों का जायजा लिया और उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखना को कहा। उन्होंने पेयजल,तोरण द्वार एवं श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के मेला उद्घाटन कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था साथ ही आपदा मित्रों को भी किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पर्व और मेला देखने और घूमने की अपील की। निरीक्षण के उपरांत प्रखंड कार्यालय में मेला निगरानी समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक कर कई अहम निर्देश दिए और राय समारी की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से सात दिवसीय मेला की तैयारी में पूरी तरह से लगा हुआ है। उन्होंने आम जनों से भी नियमों का पालन करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। मौके पर अनुमंडल अधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव,अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू,गोड्डा नगर आयुक्त,जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, डीएसओ गोड्डा,प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद,जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, जिप सदस्य अरशद वहाब सहित निगरानी समिति के लोग मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button