युवा संघ ने चलाया रेलवे स्टेशन पर जल सेवा अभियान

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर । गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया बढ़ता तापमान लोगों का पसीना निकाल रहा है।गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है खासतौर पर गर्मी के मौसम में रेल सफर में ठंडे पानी की आवश्यकता सबसे ज्यादा महसूस होती है ।लोगों को ठंडा पेयजल मिल सके इसके लिए युवा संघ ने ललितपुर रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को जल सेवा दी ।करीब 150 युवाओं की टीम ने हर कोच में जाकर यात्रियों को ठंडा पेयजल वितरण किया।उनकी इस मुहिम से यात्रियों को बडी राहत महसूस हुई । ललितपुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव होता है जिस कारण यात्री स्टेशन पर लगे प्याऊ से पानी नहीं भर पाते ऐसे में युवाओं द्वारा जलसेवा से यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सका ।युवा संघ समाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभा रहा है । उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।युवा संघ ने संदेश दिया है कि गर्मी में छांव सा अहसास बने,हर मुसाफिर की राहत की आस बने ।युवा संघ का प्यारा प्रयास ,दूर करें प्यास ,लाए दिलों में विश्वास।