लातेहार

मलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, 25 अप्रैल तक सभी गांवों में होगी फीवर सर्वे

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,

लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिले भर में मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक फीवर सर्वे कराया जा रहा है। यह सर्वे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देख-रेख में चलाया जा रहा है। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रकाश बड़ाईक ने जानकारी दी कि यह सर्वे भीबीटी कार्यक्रम के अन्तर्गत मलेरिया रोगियों की पहचान एवं उपचार के उद्देश्य से किया जा रहा है। बारियातू, बालूमाथ और हेरहंज प्रखंड क्षेत्रों के सभी गांवों और टोलों में एमपीडब्लू, सहिया तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा घर-घर जाकर फीवर सर्वे कर रहे हैं। बारियातू प्रखंड के डाढा, फुलसू,बालुभांग, गोनिया, शिबला, टोंटी, साल्वे,व अमरवाडीह पंचायत में संचालित आरोग्य मंदिर के पोषक क्षेत्र मे चल रहें सर्वे के दौरान बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जाँच की जा रही है और यदि कोई रोगी मलेरिया पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका तुरंत समुचित उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया है कि 25 अप्रैल को सर्वे की समाप्ति के बाद सम्बंधित प्रतिवेदन की एक सॉफ्ट कॉपी सलग्न प्रपत्र के अनुसार जिला मुख्यालय को जमा करना सुनिश्चित करें। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समय रहते मलेरिया रोगियों की पहचान कर उनकी रोकथाम और उपचार सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है और मलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी दे रही है. विभाग का यह प्रयास ग्रामीण स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button