पाकुड़
विजय हसदा ने सीएम हेमन्त सोरेन को दी बधाई, निशात अलम ने की शिष्टाचार मुलाकात

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), राजधानी रांची स्थित खेल गांव के हरिवंश टाना भगत इंदौर स्टेडियम में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन में सीएम हेमन्त सोरेन को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की केन्द्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हसदा ने उन्हें अपनी हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई देने के साथ शुभकामनाएं दी। वही पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशात आलम ने सीएम हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक निशात आलम ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जन मुद्दों को सीएम हेमन्त सोरेन को साझा की।